मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने बेहतरीर कंटेट के लिए हमेशा चर्चा में बनीं रहता है। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अपने बेहतरीन कॉन्टेंट के कारण लोगों में खूब लोकप्रिय रहती है। इन्हीं में से एक है वेब सीरीज ‘द चोजन वन।’ आपको बता दें कि ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज ‘द चोजन वन’ (The Chosen One) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। जिससे शायद फैंस का दिल टूट जाए। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज की पूरी टीम एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गई। ये एक भयानक हादसा बताया जा रहा है।
दो कलाकारों की मौत
दरअसल, वेब सीरीज ‘द चोजन वन’ की पूरी टीम एक भयानक सड़क एक्सीडेंट (Road Accident) का शिकार हो गई है। ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें 2 कलाकारों ने अपनी जान तक गंवा दी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया सुर प्रायद्वीप क्षेत्र में वेब सीरीज की पूरी टीम एक ही गाड़ी से घूमने के लिए निकली थी। बस इसी दौरान यह भयानक हादसा हो गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह हादसा इस इलाके की रेगिस्तानी जगह पर हुआ। उस समय टीम की गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी के चलते गाड़ी का बैलेंस खो गया और गाड़ी पलट गई।
साइकिल से गिरे राष्ट्रपति, हादसे के बाद कहा- मैं …
बता दें कि मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों एक्टर्स की मौत हो गई। एक्टर जुआन फ्रांसिस्को गोंजालेज और रैमुंडो गार्डुनो क्रूज की हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टीम के 6 सदस्य अब भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टींम के इन सदस्यों का इलाज चल रहा है। हादसे वाली इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।
सीरीज ‘द चोजन वन’ की कहानी
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज ‘द चोजन वन’ की कहानी पर बात करें तो इसमें एक 12 साल की लड़के की कहानी को दिखाया गया है। इस लड़के को धीरे-धीरे इस बात का एहसास होता है कि वह जीसस क्राइस्ट है और उसका जन्म धरती पर मानव जाति की रक्षा करने के लिए हुआ है। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज पीटर ग्रॉस और मार्क मिलर की कॉमिक बुक पर बेस्ड है।