पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के गठन की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के जरिए उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न सार्वजनिक किया।
तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) की नई पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड रखा गया है। पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया है – “सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव।” वहीं आगे लिखा है – “जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।”
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection pic.twitter.com/GxsQHw0WqQ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2025
तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क का मोबाइल नंबर भी साझा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है और एक नई व्यवस्था निर्माण के लिए लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार है।
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं और महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उन्हें आरजेडी से बाहर कर दिया गया था।