Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेलंगाना : श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, 9 लोग फंसे

भीषण आग

श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी भीषण आग,

हैदराबाद। तेलंगाना के नागारकुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक केनाल में स्थित टीएस गेनको के हाइडल पावर स्टेशन में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई हैं। वहां फंसे नौ लोगों को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं।

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में लगी भीषण आग से 10 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संसद के मानसून सत्र को लेकर बिछाई जा रही है सियासी बिसात, विपक्ष करेगी सरकार का घेराव

बताया जा रहा है कि संयंत्र के अंदर 9 लोग फंसे हुए हैं, बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव टीमें आग बुझाने के साथ-साथ अंदर फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हैं।

तेलंगाना के मंत्री जी जगदेश्वर रेड्डी ने बताया कि यूनिट 1 में रात करीब 10:30 बजे आग लगी। हादसे के बाद 10 लोग बाहर निकलने में सक्षम रहे। हादसे के बाद प्लांट की बिजली आपूर्ति काट दी गई।

मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड का अलर्ट, 4.47 मीटर तक उठ सकती है समंदर की लहरें

हम सिंगारनी कोयला खदान की मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके पास विशेषज्ञता हो सकती है। फंसे लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

Exit mobile version