लखीमपुर खीरी। पलिया पुलिस ने सोमवार को दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के खिलाफ वारंट जारी हुआ, जिसके बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र से अयूब को गुलराटांडा से नेपाल जाने वाले जंगल के रास्ते पर गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध न्यायालय में चल रहे कई मुकदमों में वारंट जारी हुए हैं।
काफी दिनों से वह फरार चल रहा था, जिस पर खीरी पुलिस की ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। अयूब की जामा तलाशी 12 बोर का अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।