जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में आरके बार फिर सांप्रदायिक तनाव (Tension) देखने को मिल गया है। दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी (stone pelting) हुई है। सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये बवाल देखने को मिला है। अभी के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तीन लोगों को पकड़ लिया गया है।
इससे पहले भी जोधपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो चुका है। दो मई को ईद के मौके पर जमकर हिंसा हुई थी। दरअसल, ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी।
इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया जो दो दिन तक चलता रहा। उस मामले में पुलिस ने 33 प्रकरण दर्ज किए, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
1090 चौराहे पर भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों भक्तों ने खाया प्रसाद
अब एक महीने के बाद जोधपुर में फिर हिंसा देखने को मिल गई है। किस कारण से दो समुदाय के लोग एक दूसरे के सामने आए, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन जमकर पत्थरबाजी (stone pelting) हुई है और खूब बवाल काटा गया है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेज दी है। डीसीपी, एडीसीपी जैसे वरिष्ठ अफसर भी स्थिति को कंट्रोल करने में लग गए हैं।