Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘the kashmir files’ के एक्टर ने मांगी माफी, बोले- मैं गिल्टी फील करता हूं कि…

मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (the kashmir files) में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर खामोश रहने के लिए माफी मांगी है। प्रकाश ने राइटर-डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ जो सुलूक हुआ तब एक पत्रकार रहते हुए भी उन्होंने इन चीजों पर किसी भी पक्ष का सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया था। बेलावाड़ी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने जाकर इस फिल्म को देखने की अपील की है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे The Kashmir Files का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। जब मुझे विवेक अग्निहोत्री ने पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट भेजी तो मैं शॉक्ड था, क्योंकि तब तक मेरे पास उस हॉरर और उस तकलीफ की बारीक जानकारी नहीं थी जो 1990 में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में झेली थी।’ इस मुद्दे पर खामोश रहने की गिल्ट को जाहिर करते हुए विवेक ने कहा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं।’

पीएम मोदी से ‘the kashmir files’ के मेकर्स ने की मुलाकत

उन्होंने कहा, ‘मैं गिल्टी फील करता हूं क्योंकि एक पत्रकार के तौर पर और उस वक्त हो रही घटनाओं को कवर करते हुए मैं खुद पर गर्व महसूस करता था, लेकिन अब मैं समझ पाता हूं कि चीजें कितनी अलग थीं। मुझे लगता है कि लंबे वक्त तक इस सबका हिस्सा बने रहकर भी खामोश रहने के लिए मुझे इस समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।’

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों को आ रही पसंद

प्रकाश ने कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री को बधाई देना चाहता हूं और इस विषय पर उनकी रिसर्च और इस मुद्दे को खुलकर सामने लाने के लिए उनकी हिम्मत पर मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं प्रत्येक भारतीय से अपील करता हूं कि जाकर इस फिल्म को देखें और जानें कि  उस दौर में उनके ही देशवासियों ने क्या कुछ झेला है। हमें कहना चाहिए कि हमें न्याय का पूरा अधिकार है और उन्हें उस जमीन को पाने का पूरा अधिकार है जो उनकी है।

Exit mobile version