उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कोविड प्रबंधन का जायजा लेने देवरिया पहुंचे। यहां ग्रामीणों से कहा कि कोरोना नियंत्रण में प्रधानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वहीं, विकास भवन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य उप्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग को भी टीका लगेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 04 करोड़ 77 लाख कोरोना जांच करा चुके हैं। उत्तर प्रदेश तेजी से सुरक्षित स्थिति की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ अभियान तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की थी कि मई में प्रतिदिन एक लाख तक कोरोना संक्रमण के मामले आने लगेंगे, 15 मई तक कुल एक्टिव केस 30 लाख तक हो जाएंगे। लेकिन गांव से लेकर मोहल्लों तक अर्ली एंड अग्रेसिव कैम्पेन चलाया गया। 30 अप्रैल को पीक टाइम पर कोरोना के कुल एक्टिव केस 3.10 लाख थे, जो आज 62 हजार के आसपास आ गए हैं।
जनपद देवरिया में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/dBCfu03uTY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी औसतन 03 फीसद के आसपास रह गई है। वहीं, कोविड से रिकवरी रेट 95 फीसद हो गया है। जिले की समीक्षा में पॉजिटिविटी रेट 03 फीसद के करीब और रिकवरी रेट 93 फीसद से अधिक है।
योगी ने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश के सभी जिलों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। राज्य में 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 20 हजार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगाए गए हैं, इतने और नए मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की थर्ड वेव से बच्चों को बचाने के लिए अभी से दवा-इलाज की व्यवस्था की जा रही है। देवरिया में 20 बेड का नया पीकू, लार में मिनी पीकू बनेगा। यहां 15 बेड का एक पीकू पहले से है।
यूपी में पोस्ट कोविड मरीजों का सरकार फ्री में करेगी इलाज, शासनादेश जारी
इसके पहले कतरारी गांव में ग्रामीणों से बातचीत में योगी ने कहा कि गांव-गांव में बनी निगरानी समितियों और ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधान व निगरानी समिति के सदस्य अपने गांव को कोरोना से मुक्त गांव बनाने का संकल्प लें।
गांव की प्रधान सपना मिश्रा से मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और निगरानी समिति के सदस्य यह जरूर देखें कि बाहर से आने वाले ग्रामीण को पहले क्वारन्टीन सेंटर पर रखा जाए। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखे तो उसकी जांच कराई जाए। होम आइसोलेट करते हुए मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। सबको कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में इंसेफेलाइटिस को लेकर भी सतत जागरूक रहने की आवश्यकता है।
कुशीनगर में सीएम योगी बोले- कोविड के इलाज में नहीं होने देंगे कोई कमी
कतरारी गांव में ग्रामीणों से संवाद करने के बाद योगी मझगावां स्थित पीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल के कंट्रोल रूम और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सबसे पहले कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था देखने से पूर्व यहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
यहां एंबुलेंस व्यवस्था का भी गहन जायजा लिए। वहीं, देवरिया के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर प्राइवेट कोविड अस्पतालों में मरीजों के इलाज की सीसीटीवी कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किए।