उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र से तीन दिनों से लापता एक बच्चा का शव घर से कुछ ही मीटर दूरी पर स्थित एक सूखे कुएं में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण की।
औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घरघटा निवासी अशोक गुप्ता का चार वर्षीय बेटा दीपांशु बीते रविवार की दोपहर घर से खेलने निकला था। उसके बाद काफी देर के बाद भी घर न पहुंचने पर परिजनों ने पिता को सूचना दी।
काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे के न मिलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी गांव में काफी तलाश की लेकिन बच्चे की कोई जानकारी नहीं हो सकी।
पत्नी और बेटों की गला काटकर कर दी हत्या, थाने में जाकर पति ने किया सरेंडर
घटना की सूचना थानाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों को दी । जिस पर औरास थाना के आलावा आसीवन थाना की फोर्स व सीओ बागरमऊ भी मौके पर जाकर खोजबीन की। लेकिन जानकारी नहीं मिली। सोमवार को भी खोजबीन जारी रही। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
बच्चे की तलाश में एसओजी की टीम भी लगाई गई । मंगलवार सुबह बच्चे का शव गांव में ही स्थित एक सूखे कुएं में पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।