गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर दो खंडों में लिखित ग्रंथ ‘लोक आराधना की अभिव्यक्ति’ का बुधवार को गोरखपुर में विमोचन किया जाएगा।
दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में बुधवार सुबह 10 बजे से आयोजित समारोह में पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह व भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह करेंगे।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
तेजी से आगे बढ़ रहा है योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट संगम रोप-वे
विमोचन समारोह में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, साहित्यकार व शिक्षक आदि भी सम्मिलित होंगे।