आपने कई लोगों के वेडिंग फोटोशूट देखें होंगे, जिन्हें देखकर शायद आपने भी यह ख्वाहिश की होगी की काश आपकी शादी में भी ऐसा ही फोटोशूट हो पाए लेकिन एक ऐसे फोटोशूट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसेंगे तो जरूर लेकिन यह कहेंगे कि इससे ्अच्छा तो हम फोटोशूट ही न कराएं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर @hepgul5 यूजरनेम से बने अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक बेहद खूबसूरत वेडिंग गाउन पहने दुल्हन अपने दूल्हे के साथ एक पॉन्ड पर बने लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई है और थोड़ी ही दूर फोटोग्राफर एक लड़की के साथ खड़ा हुआ है.
https://www.instagram.com/reel/CR6zE2DjgeT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6c26928f-fdf1-40dd-8c99-180cbc39bf49
दोनों तस्वीर के लिए पोज देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद फोटोग्राफर को उनके पोज पसंद नहीं आ रहे इसलिए वो खुद दूल्हा-दुल्हन के पास आ कर उन्हें एक रोमांटिक पोज बताने का फैसला करता है.
जेनिफर लोपेज ने शेयर की बिकिनी फोटोज, देखकर फैंस के उड़ गए होश
आपको बता दें कि एक बेहतरीन तस्वीर की छवि अपने दिमाग में लिए फोटोग्राफर उन दोनों के पास आता है ओर दूल्हे का हाथ पकड़कर पोज बताने लगता है लेकिन तभी दुल्हन का मस्ती करने का मन करता है और वो फोटोग्राफर और अपने दूल्हे को पानी में धक्का दे देती है और फिर खुद जोर-जोर से हंसने लगती है.
आपको बता दें कि वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. हांलाकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि उसने दूल्हे के कपड़े खराब कर अच्छा नहीं किया. उनका कहना है कि अगर ऐसा लड़की के साथ होता तो उसे बहुत बुरा लगता. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शुक्र है फोटोग्राफर अपना कैमरा दूर खड़ी लड़की को पकड़ा कर आ गया था. लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं.