फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को महिला ग्राम प्रधान व उसकी जेठानी पर दबंगो ने कार चढ़ा दी। जिससे वह दोनो गम्भीर घायल हो गई। ब्लाक बढ़पुर की ग्राम पंचायत अजमतपुर में दबंगों ने कार चढ़ाकर महिला प्रधान व जिठानी को घायल कर दिया।
ग्राम अजमतपुर निवासी प्रधान संध्या शाक्य ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक संध्या आज घर के बाहर पड़ी मौरम को अंदर डाल रही थी। तभी गांव के सुधाकर सिंह पुत्र जगदीश आशीष व अंकुर पुत्रगण देवेंद्र ने प्रधान को अश्लील व गंदी गालियां देकर बेइज्जत किया।
प्रधान ने गाली देने से मना किया तो दबंगों ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अंकुर ने अपनी कार नम्बर यूपी 76 एके/ 5809 से मार डालने के लिए ऊपर चढ़ा दी। कार की टक्कर से प्रधान व उसकी जेठानी रीता पत्नी शिव शंकर को शरीर पर काफी चोटें आई। इसी बात से गुस्साए प्रधान के परिजनों ने कार के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस हमले में प्रयोग की गई कार थाने ले गई।
ब्लॉक बढ़पुर प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्ञानेद्र राजपूत दर्जनों प्रधानों के साथ प्रधान संध्या की पैरवी में थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरोपितों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।