जैसलमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश जनता के सहयोग की चलते विफल हो गयी।
यह बात वैभव गहलोत ने गुरूवार को जैसलमेर जिले के पोकरण कस्बे में पोकरण नगर पालिका की ओर से 50 लाख की लागत से नव निर्मित अंबेडकर भवन और अंबेडकर प्रतिमा का लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान कही।
सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का पहला कवच, बिना मास्क घर से बाहर न निकलें: हेमंत
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार सवा तीन साल के बचे कार्यकाल में आम आदमी, किसान, मजदूर आदि के कार्यों को करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। राजस्थान का किस तरह विकास हो इस संबंध में हर संभव प्रयास किये जाएंगे।
SC के फैसले पर बोली शिल्पा शेट्टी – उम्मीद करती हूं सच्चाई जल्द सामने आए
श्री वैभव कहा कि राज्य में सरकारी योजनाओं का आमजन को फायदा दिलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहब को युगों तक याद रख जाएगा। उन्होंने देश की एकता, अखण्डता के लिये अस्मरणीय कार्य किया।