वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चंद्रिका नगर कालोनी में सेवानिवृत प्राेफेसर के घर में घुसे डकैतों ने घर के सदस्यों को असलहे से आतंकित कर बाथरूम में बंद कर मनमानी लूटपाट की। बदमाश पूरे घर को खंगाल नगदी सहित आठ लाख के आभूषण लेकर फरार हो गये। रविवार को मौके पहुंची पुलिस ने खोजी श्वान और फिंगरप्रिंट यूनिट के साथ घटना स्थल पर देर तक छानबीन की।
चंद्रिका नगर कालोनी में रिटायर प्रोफेसर हृदय नारायण राय अपने परिवार के साथ रहते है। राय के बड़े पुत्र दिल्ली क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। वहीं उनका परिवार भी साथ में हैं। शनिवार की रात लगभग तीन बजे डकैतों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। डकैतों ने असलहा निकाल वृद्ध प्रोफेसर और उनकी पत्नी को डराते हुए बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया। दोनों शोर न मचा सके इसलिए उनके मुंह पर टेप भी सटा दिया।
इसके बाद बदमाश प्रोफेसर के पत्नी की सोने की चूड़ियां, ब्रेसलेट और चेन के साथ ही कान का टाप्स भी निकाल लिए। फिर लॉकर के बारे में पूछा और कमरे में ले गया जहां आलमारी खोल कीमती सामान निकाल लिया। इसके बाद पास में रखी अटैची तोड़कर 50 हजार की नोटों की गड्डी तथा सोने की चार चूड़ियां और दो सोने के सिक्के व दो जोड़ी पायल, पर्स में रखा दो हजार रुपया भी निकाल लिया। इसके बाद बदमाश आराम से भाग निकले।
भोर में किसी तरह प्रोफेसर ने मुंह से टेप हटाया और पत्नी के हाथ खोल बाथरूम से निकले। इसके बाद उन्होंने फोन से घटना की जानकारी पुलिस और अपने बेटे को दी।
सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने पीड़ित दम्पति से पूछताछ के बाद आसपास के लोगों से भी घटना के बाबत पूछताछ की। पता चला कि आधा दर्जन बदमाश घटना में शामिल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।