रुड़की के श्री कृष्ण वैदिक संस्थान पर आज माँ पीताम्बरा बगलामुखी की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें दूरदराज से आए भक्तजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर रुड़की गौरव गोयल व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा मौजूद रहे।
आपको बता दें कि रुड़की शहर में माँ बगलामुखी पीतांबरा की पहली मूर्ति की स्थापना की गई है जिसको लेकर भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिला है। दूरदराज से आए भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया है। आचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि देवभूमि रुड़की में माँ बगलामुखी पीताम्बरा की पहली मूर्ति की स्थापना की गई है जिसमें दिल्ली, देहरादून, मुजफ्फरनगर सहारनपुर व दूरदराज से आए भक्तजनो ने पहुँचकर माँ पीताम्बरा का आशीर्वाद लिया है।
नवरात्रों से भव्य महायज्ञ का संस्थान में आयोजन किया गया था जिसमें आज माँ पितांबरा की भव्य मूर्ति की स्थापना की गई है।
प्रेम में असफल होने पर दो दोस्तों ने की आत्महत्या, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज मां के 8वें स्वरूप बगलामुखी माता की मूर्ति स्थापना में पहुंचने का उन्हें अवसर मिला है और उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया है। कार्यक्रम में महायज्ञ का आयोजन भी किया गया था साथ ही साथ क्षेत्रवासियों को भी माता पीताम्बरा का आशीर्वाद मिलेगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल शर्मा ने बताया कि रुड़की नगरवासियों का यह सौभाग्य है कि जिस कार्य के लिए उन्हें दतिया जाना पड़ता था अब माता बगलामुखी पितांबरा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा रूड़की में हो जाने से आशीर्वाद यहीं मिलेगा ये शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोकगायिका सीमा पंगरियाल भी मौजूद रही।