लखनऊ। चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए हुसनैगंज पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की कार से साढ़े चार लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं, गोमतीनगर और तालकटोरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बसपा और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचार सामग्री जब्त की है।
एसीपी हजरतगंज अखिलेश कुमार के मुताबिक मंगलवार देर रात लोको चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान कार सवार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से कार्टन में भर कर रखे गए साढ़े चार लाख रुपये मिले। पूछताछ करने पर कार मालिक की पहचान पानदरीबा निवासी संदीप आहूजा के तौर पर हुई। जो ब्रेड फैक्ट्री संचालक हैं।
संदीप से कार में मिले रुपयों के संबंध में सवाल किया गया तो वह फैक्ट्री के रुपये होने की बात कहने लगे। लेकिन वह कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद आयकर की टीम को सूचना दी गई है। वहीं, समता मूलक चौराहे से चेकिंग कार सवारों से बसपा के 520 झंडे, 100 पट्टे व अन्य सामग्री बरामद हुई।
ब्रिटानिया बिस्कुट में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
कार सवार राममूरत, रोहित यादव, नजमुद्दीन अंसारी और परवेज के खिलाफ आचार संहिता उल्लघंन की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा तालकटोरा पुलिस ने एमआईएस चौराहे से कार सवार राजू गिहार, आशीष दत्ता और जय दत्ता को चेकिंग के लिए रोका था। जिनके पास से आप प्रत्याशी राजीव बक्शी की प्रचार सामग्री मिली।