Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हत्या और जुर्म का बन रहा है शिकार , क्या कर रही है योगी सरकार : मायावती

मायावती Mayawati

मायावती

 

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

मायावती ने मीडिया से बता करते हुए कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या और जुर्म के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है।

‘कोमा में तानाशाह किम जोंग उन’ नॉर्थ कोरिया में हाई अलर्ट, बहन ने संभाली सत्ता

बसपा प्रमुख ने कहा कि राज्य में सरकार की बदहाली का हाल यह है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह और अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल हो रहा है। इसके बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

AKTU में एमटेक में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कराने की दी

बता दें कि इससे पहले मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी नहीं करने पर युवक की हत्या का जिक्र कर हमला बोला था। उन्होंने बंधुआ मजदूरी नहीं करने पर उसके बेटे का हाथ तोड़ना और गोरखपुर में दोहरी हत्या आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। उन्होंने कहा, क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बसपा की यही मांग है।

Exit mobile version