आपने शादियों में आलीशान कार और सजी-धजी गाडिय़ों से बारात जाते हुए तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पूबोवाल से पास ही के गांव बालीवाल में आई बारात में दूल्हा ट्रैक्टर पर सवार होकर अपनी जीवन संगिनी को लेने पहुंचा। बैंड-बाजा-बारात के साथ ट्रैक्टर पर पहुंचे दूल्हा आकर्षण का केंद्र बने रहे।
जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा उसे भी फूल मालाओं से आलीशान ढंग से सजाया गया था। विवाह की सभी रस्में निभाने के बाद दुल्हन भी ट्रैक्टर पर ही दूल्हे के साथ विदा हुई।
हालांकि दुल्हन के गांव तक का आधा सफर ही दूल्हे ने ट्रैक्टर पर किया। लेकिन फिर भी ट्रैक्टर पर निकली अनूठी बारात देखकर हर कोई हैरान था तो वहीं लोग इसे किसानी को बढ़ावा देने के साथ जोड़कर भी देख रहे है।
बता दें कि अर्जुन सिंह गांव पूबोवाल का विवाह पास ही के गांव बालीवाल की जसप्रीत कौर के साथ हुआ है। अर्जुन सिंह व उनका परिवार किसान परिवार से हैं और किसानी व खेती को बढ़ावा देने के लिए ट्रैक्टर पर बारात निकाली। ट्रैक्टर को भी फूलों व हारों से सजाया गया था। सजाए गए ट्रैक्टर पर जब दूल्हा पहुंचा तो गांववासी भी इसे देखकर हैरान हो गए।
राजनाथ ने फोन पर जाना उद्धव ठाकरे का हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की
ट्रैक्टर पर बैठे दूल्हे ने दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे ट्रैक्टर पर बिठाया। सगे संबंधियों व रिश्तेदारों ने भी इस दौरान खूब मस्ती की और नवविवाहित जोड़े को नये जीवन की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। क्षेत्र में ये शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान भी ऐसी खबरे चर्चा में रही थीं। जब दूल्हा गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर दुल्हन को लेने पहुंचा था।