फ़तेहपुर जिले में सोमवार को घर की पुताई कर रहा पेंटर बिजली करेंट का शिकार हो गया। करेंट की चपेट में आने के बाद मजदूर सीढ़ी से गिर गया, जिससे उसकी की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित जोशियाना मोहल्ला निवासी दिलशाद (35) रंगाई पुताई का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज पीरनपुर मोहल्ले में पानी टंकी के समीप एक घर में पुताई करने गये थे। दोपहर करीब 4 बजे फोन से पता चला कि वह घर के बाहर सीढ़ी लगाकर पुताई करते समय घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर जमीन पर गिर गये।
घटना की जानकारी पुताई कर रहे घर के पड़ोसियों ने दी। जब हम लोग मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रहा है।