शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने किसान आंदोलन के दौरान बाबा राम सिंह सींगड़ा द्वारा आत्महत्या कर लेने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
बीबी कौर ने गुरुवार को केंद्र सरकार से किसानों की माँगें मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर बिना वजह अड़े हुए हैं, जिसका पूरे देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सिंघू बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों की लगातार सेवा कर रही है।
डोनाल्ड ट्रम्प की 2016 चुनावी जीत में रूसी हैकरों की भूमिका नहीं : व्लादिमीर पुतिन
उन्होंने बताया कि सिंघू बार्डर पर चल रही सेवाओं की समीक्षा करने के लिए आज एसजीपीसी के वरिष्ठ उप प्रधान सुरजीत सिंह भिट्टेवड और अंतरिम समिति के सदस्य रजिन्दर सिंह मेहता और श्री गुरु रामदास मेडिकल यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन डा. ए.पी. सिंह पहुँचे हुए हैं।