Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुथूट फाइनेंस में घुसे बदमाशों ने मैनेजर को मारी गोली, गार्ड की फायरिंग में एक ढेर

लुधियाना के सुंदर नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब दस बजे तीन बदमाश मुथूट फाइनेंस में लूट के लिए दाखिल तो हो गए पर सिक्योरिटी गार्ड की सर्तकता के कारण लूट की बड़ी वारदात टल गई।

बदमाशों ने भीतर घुसते ही मैनेजर को गन प्वाइंट पर ले लिया और विरोध करने पर गोली चला दी। एक गोली मैनेजर को लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही सिक्योरिटी गार्ड सुरजीत सिंह ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया। लुटेरों ने उसे गोली मारने की धमकी दी कि वह शटर उठा दे लेकिन सुरजीत ने शटर नहीं खोला और अपने पास रखी 12 बोर की गन से गोली चला दी। जिससे एक लुटेरा वहीं पर ढेर हो गया।

जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त मैनेजर के अलावा तीन महिला स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड मौजूद था। किसी तरह शटर खुलते ही दो बदमाश छत के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुछ समय में थाना दरेसी, थाना बस्ती जोधेवाल और थाना डिविजन चार की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद लुटेरे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ब्रांच से पुलिस ने 9 एमएम की पिस्टल और खोल बरामद कर लिए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।

शमी के सपोर्ट में उतरे कोहली, बोले- हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं हैं

जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में घायल प्रताप कालोनी के रहने वाले मैनेजर सन्नी शर्मा को पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। बदमाशों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की पर वे चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस को रास्ते से भी एक हथियार मिला है जो बदमाशों का है।

सुंदर नगर यूनियन बैंक वाली बिल्डिंग की पहली मंजिल पर मुथूट फाइनेंस का दफ्तर है। रोजाना सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्रांच खुलती है। शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे तीन युवक ग्राहक बनकर अंदर घुसे। उस समय सिक्योरिटी गार्ड सुरजीत कुमार गेट पर ही था। अंदर घुसते ही बदमाशों ने मैनेजर के पास जाकर बहस शुरू की और उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। मैनेजर सन्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने गोली चला दी। जो सीधे सन्नी की बाजू पर जा लगी। गोली की आवाज सुनते ही अंदर बैठीं तीन महिला कर्मी पूरी तरह से घबरा गई। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने उन्हें शोर न मचाने के लिए गोली चलाई और चुप रहने के लिए कहा।

Exit mobile version