कल से ज्येष्ठ माह का आरंभ होने जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार 27 मई से 25 जून तक ज्येष्ठ का महीना रहेगा। ज्येष्ठ का महीना हिंदू पंचांग का तीसरा महीना होता है। इस माह में गर्मी काफी बढ़ जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस माह का विशेष महत्व होता है। इस माह में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट…
जल्द ही बंद हो जाएंगी गूगल की ये फ्री सर्विस, कर ले बैक अप बरना करना होगा भुगतान
30 मई- गणेश चतुर्थी
6 जून- अपरा एकादशी
7 जून- सोम प्रदोष व्रत
8 जून- मासिक शिवरात्रि
10 जून- सूर्य ग्रहण
10 जून- वट अमावस्या व्रत
10 जून- शनि जयंती
20 जून- गंगा दशहरा
20 जून- गायत्री जयंती
21 जून- निर्जला एकादशी व्रत
22 जून- प्रदोष व्रत
24 जून- वट पूर्णिमा
24 जून- संत कबीर जयंती