वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 5.80 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी से अब तक 13.79 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पूरे विश्व में दर्ज किये गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 5,80,76,075 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,79,737 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,20,85,386 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,55,804 मरीजों की मौत हुई है।
पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, दो ग्रामीणों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,209 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख के पार पहुंच गयी तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या 85.21 लाख से अधिक हो गयी है। इस दौरान 501 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1215 की वृद्धि के बाद अब सक्रिय मामले 4,40,962 हो गए है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60.52 लाख से पार हो गयी है जबकि 1,68,989 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
LDA ऑफिस में छापेमारी, पांच कर्मी गिरफ्तार, भू माफिया दिलीप सिंह बाफिला पर FIR
फ्रांस में अब तक 21.78 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं और 48,593 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 20.47 लाख को पार कर गई है और अब तक 35,442 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 15.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,619 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 14.97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 54,721 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में 13.80 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 49,261 लोगों की मौत हुई है।
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 13.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 36,902 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,105 लोगों ने जान गंवाई है।
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 10.25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 100,823 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.46 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,484 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 9.18 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं तथा 13,972 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 8.43 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 13,288 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 8.41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,327 लोगों की मौत हो गई है।
RSS की दो दिवसीय बैठक शुरू, संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद, CM योगी भी होंगे शामिल
दक्षिण अफ्रीका में 7.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,845 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 6.29 से अधिक हो गई है तथा 11,149 लोगों की मौत हो चुकी है।
बेल्जियम में कोरोना से 5.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15,522 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोरोना से 5.39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,030 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.33 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,925 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.93 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 15,774 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.90 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 7,095 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.86 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,946 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.45 लाख से अधिक हो गई है और 6,350 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना से अब तक 4.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 12,219 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,080 लोगों की मौत हो चुकी है। रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 9,916 लोगों की मौत हुई है।
गाजा ने दगा रॉकेट, इजरायल में फैक्ट्री की इमारत को नुकसान, कोई हताहत नहीं
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,662 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.55 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,761 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कनाडा ने कोरोना के मामले में इजरायल को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3.29 लाख से अधिक हो गई जबकि अब तक 11,455 लोगों की मौत भी हुई है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,757 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,139, बोलीविया में 8,904, मिस्र में 6,535, स्वीडन में 6,406, चीन में 4,742, ग्वाटेमाला में 4,074, पनामा में 2,946 और होंडुरास में 2,855 लोगों की मौत हो चुकी है।