फिरोजाबाद। थान नारखी क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक गर्भवती विवाहिता मोटर साईकिल से गिर पड़ी। ट्रक ( truck) का पहिया चढ़ने से उसकी मौत हो गयी। इसी बीच विवाहिता के पेट में पल रही बच्ची बाहर आ गयी, जो सकुशल है।
जनपद आगरा के धनौली निवासी राजू अपनी गर्भवती पत्नी कामिनी (30) को मोटर साईकिल पर बैठाकर अपनी ससुराल कोटला फरिहा जा रहा था।
बताया जाता है कि जैसे ही उसकी मोटरसाईकिल थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा के समीप पहुंची तभी अचानक मोटरसाईकिल अनियंत्रित होने से कामिनी उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। और पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया चढ़ने से उसकी मौत हो गयी।
विवाहिता के उछलकर सड़क पर गिरने के दौरान ही उसके गर्भ में पल रही बच्ची बाहर निकल आयी। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के साथ ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बच्ची की हालत सही बतायी गई है। इधर हादसे से मृतका के पति व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।