नई दिल्ली| पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। सभी स्नातकोत्तर कोर्सों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा।
एमए, एमएससी, एमकॉम के साथ एमबीए, एमसीए, एमएड सहित सभी स्नातक व स्नातकोत्तर के वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 24 नवंबर को संभावित है। इसके लिए 29 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। बिना विलंब शुल्क 10 नवंबर तक अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा कर सकते हैं जबकि 13 और 15 नवंबर को अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने दी।
टिकट न मिलने पर बर्तन कारोबारी ने दी जान, नोट में लगाया BSP पर दो करोड़ मांगने का आरोप
पाटलिपुत्र विवि में स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 9175 सीटें हैं। इसमें विश्वविद्यालय के 11 स्नातकोत्तर विभागों में कुल 330 सीटें हैं। जबकि नौ कॉलेजों के स्नातकोत्तर विभागों में 8845 सीटें हैं। इन सभी सीटों के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।
स्नातकोत्तर सीटें
अरविंद महिला कॉलेज
- कॉमर्स 114
- सोशल साइंस 573
- ह्यूमैनिटीज 54
एएन कॉलेज
- सोशल साइंस 691
- साइंस 347
- ह्यूमैनिटीज 460
एएनएस कॉलेज
- सोशल साइंस 495
- साइंस 234
- ह्यूमैनिटीज 270
स्नातकोत्तर सीटें
- बीडी कॉलेज
- कॉमर्स 108
टीपीएस कॉलेज
- सोशल साइंस 192
- साइंस 192
कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस
- कॉमर्स 300
- सोशल साइंस 576
- साइंस 347
- ह्यूमैनिटीज 230
स्नातकोत्तर सीटें
जेडी वीमेंस कॉलेज
- सोशल साइंस 550
- ह्यूमैनिटीज 170