लखनऊ। गुडम्बा पुलिस ने सब्जी विक्रेता से मारपीट और उसका ठेला पलटने वाले दबंग आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ सब्जी विक्रेता ने लिखित शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल होने पर पुलिस हरकत में आई थी।
थाना प्रभारी गुड बा ने बताया कि मूल रूप से मोह मदपुर सूरतगंज बाराबंकी निवासी सईउद्दीन चार न बर चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाता है। बुधवार को जानकीपुरम सेक्टर एच निवासी अभय चौहान सईउद्दीन के ठेले पर सब्जी लेनेे आया था। सब्जी लेने के बाद अभय बगैर पैसे दिये जाने लगा था।
इस पर सब्जी विक्रेता ने उससे पैसे मांग लिए थे। बस यही बात अभय को बुरी लग गई थी। सब्जी विक्रेता से अभय झगडा करने लगा था। विरोध करने पर आरोपित ने सब्जी विक्रेता को भद्दी गालियां दीं। बात बढऩे पर आरोपित ने सब्जी विक्रेता का ठेला पलट दिया था।
बाइक बोट घोटाला: वांछित आरोपी बी एन तिवारी को एसटीएफ़ ने लखनऊ से दबोचा
पूरी घटना की अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से वीडियो बना ली थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी गई थी। वीडियो वॉयरल होते ही गुडम्बा पुलिस हरकत में आ गई। पीडि़त की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गुरूवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।