Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग

share market

share market

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती का रुख नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में हैं। अभी तक के कारोबार में अरबिंदो फार्मास्यूटिकल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा पावर के शेयरों पर निवेशकों ने सबसे अधिक दांव लगाया है। शुरुआती कारोबार में लार्ज कैप इंडेक्स के शेयरों में भी तेजी का रुख नजर आ रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से आज 221.27 अंक की मजबूती के साथ 57,814.76 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही मंदड़ियों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 57,726.28 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन अगले 5 मिनट में ही खरीदारों ने सेंसेक्स को लिवाली के बल पर 57,910.71 अंक के स्तर तक उछाल दिया। लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, 411 अंक तक गिरा सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दौर जारी है। कभी बिकवालों का जोर बन रहा है, तो कभी लिवाली तेज हो रही है। जिसके कारण सेंसेक्स की गति भी लगातार ऊपर नीचे हो रही है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 167.57 अंक की मजबूती के साथ 57,761.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज पॉजिटिव ग्लोबल मूड का सपोर्ट लेते हुए 75.20 अंक की तेजी के साथ 17,297.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी लगातार खरीद और बिक्री का दबाव बना हुआ है, जिसके कारण ये सूचकांक कभी ऊपर, तो कभी नीचे का रुख दिखा रहा है।

उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में भी आई तेजी

अभी तक के कारोबार में निफ्टी 17,260.85 अंक के स्तर तक नीचे जा चुका है, जबकि खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 17,322.25 अंक तक का उच्च स्तर हासिल किया है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 51.30 अंक की मजबूती के साथ 17273.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में भी भारतीय बाजार ने आज तेजी का रुख ही दिखाया था। बीएसई का सेंसेक्स 221.27 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,814.76 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 75 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,297 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंक की मजबूती के साथ 57,593.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 69 अंक की बढ़त के साथ 17,222 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Exit mobile version