नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 60,834 के स्तर पर पहुंच गया था।
इससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 1.75 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि, अभी सेंसेक्स 207.69 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61,027.61 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर में गिरावट है, जबकि केवल 2 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी शामिल हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक के शेयर 2-2 फीसदी गिरे हैं।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एनएसई का निफ्टी 51.00 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 18,206.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव, आश्रम के 26 लोगों में भी हुई पुष्टि
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की उछाल के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़कर 18,257.80 पर बंद हुआ था।