भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस सप्ताह भी बाजार में करेक्शन होने की आशंका जताई गई थी। इसके बावजूद शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख दिखा रहा है।
आज कारोबार की सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने तेज रफ्तार पकड़ ली है और करीब 10 बजे तक के कारोबार में लगातार ऊपर चढ़ता हुआ ही नजर आ रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 30.85 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 60 हजार,997.90 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और जमकर खरीदारी शुरू कर दी। इस कारण सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 383.44 अंक की छलांग लगाकर 61हजार ,350.49 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर बाजार में हल्की बिकवाली भी हुई, जिसके कारण ये सूचकांक भी करीब 150 अंक गिरकर 61 हजार ,201 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद दोबारा शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स में तेजी का रुख बना दिया। इससे ये सूचकांक एक बार फिर तेजी से आगे बढ़ने लगा। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 405.95 अंक की मजबूती के साथ 61 हजार,373 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के (निफ्टी) में भी आज के कारोबार की शुरुआत 29.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18 हजार,154.50 अंक के स्तर से की। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी को भी बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी का पूरा सपोर्ट मिला, जिसके कारण ये सूचकांक करीब 125 अंक की छलांग के साथ 18 हजार, 251.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
अरविंद केजरीवाल ने हनुमान गढ़ी मंदिर में लगाई हाजरी, देश के कल्याण की कामना की
इस स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में करीब 30 अंकों की गिरावट भी आई, लेकिन दोबारा शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर ऊंचाई का रास्ता दिखा दिया। शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे निफ्टी 131.60 अंक की मजबूती के साथ 18 हजार,257 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 145.43 अंक की मजबूती के साथ 60 हजार ,967.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 10.50 अंक की बढ़त के साथ 18 हजार,125.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज मंगलवार को प्री ओपनिंग सेशन में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 55.81 अंक की उछाल और 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 61 हजार,022.86 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.03 फीसदी की तेजी और 6.35 अंक की छलांग के साथ 18 हजार,120.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।