मुंबई| यूरोप के स्पेन में फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) का आखिरी शेड्यूल शुरू हो रहा है। रूस-यूक्रेन वॉर (Russia-Ukraine War) के बावजूद रूस में इंडियन फिल्मों की शूटिंग प्रभावित नहीं हुई है और न ही यूरोपीय देशों में शूट पर कुछ असर हो रहा है। सेंट पीटर्सबर्ग और मॉस्को में जहां अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्मों की शूट हो सकती है। वहीं यूरोप के स्पेन में फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) का आखिरी शेड्यूल शुरू हो रहा है। फिल्म से जुड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स ने दो अलग डेट्स जाहिर की हैं, जब फिल्म के तीनों मेन लीड मुंबई से स्पेन को रवाना होंगे। उनके मुताबिक शाहरुख, दीपिका और जॉन के इसी वीकेंड पर जाने की प्रबल संभावना है। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वे 8 या 9 मार्च को मुंबई से स्पेन का रुख करेंगे।
विद्या और शेफाली की फिल्म ‘जलसा’ का पोस्टर हुआ रिलीज
सूत्रों के मुताबिक, ‘पठान’ (‘Pathan’) का स्पेन शेड्यूल पिछले साल 10 अक्टूबर को ही शुरू होना था। लेकिन तब से लेकर अब तक यह कोविड और आर्यन खान प्रकरण के चलते आगे खिसकता रहा। इस साल फरवरी में भी शूट की तैयारियां थीं, मगर तब कोविड के ओमीक्रॉन वैरिएंट के चलते बने हालात ने फिर से स्पेन शेड्यूल पर ग्रहण लगा दिया था। बहरहाल, अब फाइनली स्पेन की तैयारी हो गई है। ट्रेड सूत्रों ने आगे बताया, “पिछले साल अक्टूबर में 21 दिनों के लिए शाहरुख और दीपिका स्पेन के मल्लोर्का, कडिज और वेजेर डीला फ्रंटेरा शहरों में गाने शूट करने वाले थे। अब किन सिटीज में शूटिंग होगी, उस पर जानकारी और कन्फर्मेशन आनी बाकी है।”
आर्यन के ड्रग केस के बीच दिवाली विज्ञापन में लोकल के लिए वोकल हुए शाहरुख, मिली तारीफ
स्पेन में शाहरुख (Shahrukh) और दीपिका (Deepika) पर गानों के अलावा और जॉन (john) के साथ फाइट सीक्वेंसेज भी शूट होने हैं। मेकर्स ने शूटिंग प्लान में कुछ बदलाव भी किए हैं। इस बार जॉन भी टीम के साथ जा रहे हैं। जॉन इसमें विशुद्ध नेगेटिव रोल में हैं। सूत्र शूट से रिलेटेड और स्पेसिफिक जानकारी शेयर करते हैं कि शाहरुख और दीपिका वहां दो हफ्ते में दो गाने शूट करेंगे। जॉन का वहां एक दिन का एक्शन सीन है। जॉन का वहां महज दो से तीन दिनों का शूट है। बता दें कि इंडिया में स्टूडियोज में रशिया और अफगानिस्तान रीक्रिएट किए थे। वहां जॉन (john) और शाहरुख (Shahrukh) के बीच फाइट सीक्वेंसेज फिल्माए गए थे। स्पेन में एक मार्केट में हथियारों का जखीरा होगा। वहां दोनों के बीच टेक्निकली हाई ऑक्टेन फाइट सीन फिल्माए जाएंगे। मेकर्स ने दोनों की सोलो फाइट ज्यादा करवाई है।”
बॉलीवुड में 15वीं सालगिरह पर कंगना ने अपने करियर की तुलना शाहरुख़ ख़ान से की
शाहरुख (Shahrukh) और जॉन (john) एक्शन सीन में भी स्टाइलिश लगें, इसके लिए सीन में भी उनके काफी कॉस्ट्यूम चेंजेंज हैं। जॉन वैसे सीन्स में ज्यादातर रग्ड टास्क फोर्स वाले कॉस्ट्यूम में नजर आएंगे। वहीं आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ‘पठान’ में भी उसी कर्नल सूनील लूथरा के रोल में रहेंगे, जैसे वो ‘वॉर’ में थे। ‘पठान’ में ‘वॉर’ से सिर्फ आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को रिपीट किया गया है। आशुतोष(Ashutosh Rana) के कर्नल सुनील लूथरा किरदार के जरिए ‘वॉर’ और ‘पठान’ की कहानी को इंटरलिंक किया जा रहा है। आगे चलकर फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपनी स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म में ‘टाइगर’, ‘पठान’ (‘Pathan’) और ‘वॉर’ (War) के तीनों स्पाई को साथ लाएंगे। तब ऋतिक, सलमान, शाहरुख एक फिल्म में हो सकते हैं। उससे पहले ‘पठान’ में स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म की एक झलक भर आशुतोष के किरदार से देने का मेकर्स का मोटिव है।
स्पेन में शाहरुख (Shahrukh) और दीपिका (Deepika) पर गानों के अलावा और जॉन (john) के साथ फाइट सीक्वेंसेज भी शूट होने हैं। मेकर्स ने शूटिंग प्लान में कुछ बदलाव भी किए हैं। इस बार जॉन भी टीम के साथ जा रहे हैं।