लखनऊ। आपरेशन करने गयी महिला डॉक्टर की अंगूठियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। महानगर पुलिस पीड़ित महिला डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को तलाश रही है।
रेजिडेंट डॉक्टर गर्ल्स हॉस्टल विवेकानंद अस्पताल महानगर निवासी सुरम्य्या् पांडे ने पुलिस को सूचना दी कि बीते शनिवार की सुबह वह आपरेशन करने के लिए आपरेशप रूम में गई थी। जाने से पहले उसने अपनी सोने की हीरा जड़ित समेत एक नीलम की अंगूठी लेडीज रूम में रखे बैग में रख दी थी।
पीएम स्वनिधि लोन मेले का समापन, लोन पाकर खिल उठे स्ट्रीट वेंडर्स के चेहरे
ऑपरेशन करने के बाद वापस लौटने पर उसे दोनों अंगूठियां गायब मिली। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।







