अलीगढ़ थाना हरदुआगंज के रामघाट रोड पर बुधवार रात्रि गांव सफेद पुरा के पास स्कूटी सवार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों दोस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
कस्बा अतरौली के मोहल्ला पीर बहादुर निवासी 25 वर्षीय जुबेर अंसारी अपने दोस्त अली अब्बास जैदी (25) के साथ बुधवार रात करीब नौ बजे स्कूटी पर सवार होकर अलीगढ़ से अतरौली लौट रहे थे।
बाइक सवार बदमाशों ने चिकित्सक को मारी गोली, वाराणसी रेफर
जैसे ही उनकी स्कूटी सफेद पुरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से ओवरटेक कर आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को रौंद डाला और सड़क किनारे जाकर ट्रक पलट गया। हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सोहन लाल वर्मा ने मृतकों के परिजनों को घटना कि जानकारी देते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
तेज आंधी से दीवार गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जुबेर अंसारी की कस्बा अतरौली में कॉस्मेटिक की दुकान है तथा वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। उसकी पांच महीने पहले शादी हुई थी। वही, अली अब्बास दो भाई और एक बहन में दूसरे नम्बर का था। इसकी भी कस्बा अतरौली में मोबाइल शॉप की दुकान थी। सब इंस्पेकर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।