डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने हाल ही में एक एप लॉंच किया हैं। जिसमें पोस्ट ऑफिस में निवेश का रिटर्न जानना हो या फिर जीवन प्रमाण पत्र और नजदीकी पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगाना होगा। सबकुछ आप सिर्फ मोबाइल पर एक क्लिक से ही कर सकते हैं।
इस एप का नाम, पोस्टइंफो। इसे Android और iOS दोनों के स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको 8 तरह के विकल्प दिखेंगे। जिसमें पोस्ट ऑफिस सर्च, सर्विस रिक्वेस्ट, पोस्टेज कैलकुलेटर, इंश्योरेंस पोर्टल, इंटरेस्ट कैलकुलेटर वगैरह दिखेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुनकर सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं।
2015 में काशी के साधुओं पर हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने मांगी माफी
ऐप पर मिलती हैं ढेरों सर्विसेज
इसके अलावा मेल बुकिंग-डिलिवरी, जीवन प्रमाण पत्र जैसी सेवाए भी दी जा रही है। अगर आपने कुछ ऑर्डर किया है तो इसे भी ट्रैक किया जा सकता है। नजदीक में पोस्ट ऑफिस को सर्च किया जा सकता है। इसके अलावा किसी कंप्लेन भी ट्रैक किया जा सकता है. इसमें Insurance Portal और Interest Calculator ऐसे विकल्प हैं जिसका आपको बहुत फायदा होगा।