वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग पर इजरायली एंबेसी के उच्चाधिकारियों के आवसीय परिसर में बुधवार शाम अचानक फायरिंग की कॉल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद तुरंत आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये, जहां पर पता चला कि पीसीआर में तैनात महिला पुलिसकर्मी मनीषा की नाइन एमएम पिस्टल की सर्विस रिवाल्वर की गलती से अंगुली से दब जाने के कारण गोली चल गई थी। तब पुलिसवालों ने राहत की सांस ली। हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ है। गोली छत की दीवार को चिरती हुई बाहर निकल गई।
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। महिला जवान की गलती से गोली चली गई थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुधवार को शाम 6:50 बजे पीसीआर में तैनात महिला कॉन्स्टेबल मनीषा से उसके पिस्टल से अचानक गोली फायर हो गई। फायरिंग की आवाज के साथ ही इजरायल एंबेसी के अधिकारियों का जो यह निवास है यहां से पुलिस को इस फायरिंग की सूचना दी गई। तुरंत वसंत विहार के एसएचओ समेत तमाम पुलिस अधिकारी यहां पर पहुंच गये। जांच में पता चला कि किसी कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोली छत की दीवार को तोड़ते हुये बाहर निकल गई।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही वसंत विहार के इसी निवास के पास रात के वक्त एक ड्रोन मिला था और कुछ महीने पहले नई दिल्ली स्थित अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल एंबेसी के पास विस्फोटक हुआ था, जिसमें तीन से चार कार क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
चूंकि यह घटना हाई सिक्योरिटी जोन से जुड़ा है, लिहाजा मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग पर जहां गोली चली है, वह इजरायल एंबेसी के उच्चाधिकारियों का निवास स्थान है। इजरायल एंबेसी और उनके अधिकारियों के सुरक्षा के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।