2022 बीतने को है, लेकिन जाते-जाते ये साल कई यादें याद दिलाता हुआ जा रहा है. इस साल हमने अपने कई चहेते स्टार्स (Celebrities) को खो दिया है. जिनके बारे में आपने भी गूगल (Google) पर खूब सर्च किया और इनके बारे में जानना चाहा. चलिए आपको बताते हैं, कौन थे वो स्टार्स जिन्होंने एकाएक इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 की उम्र में हमेशा के लिए आंखें मूंद ली. लता मंगेशकर की आवाज ने छह दशकों से भी ज्यादा संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है. 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. देशभर में उनके निधन से शोक की लहर रही. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था.
28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत कोई घटना नहीं बल्कि हत्या थी. गायक की मौत ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. सिद्धू मूसेवाला अपनी बीमार मासी को देखने बरनाला जा रहे थे. वह महिंद्रा थार में दोस्तों के साथ बैठे थे, दिन-दहाड़े रास्ते में उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश की गई और सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिंगर को कई दिनों से मारने की धमकी दी जा रही थी.
KK के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. वो 53 साल के थे. केके निधन से पहले कोलकाता के एक कॉलेज में कॉन्सर्ट कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान केके थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने करीब घंटे भर का अपना शो पूरा किया. बताया जाता है कि कॉन्सर्ट से होटल पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. वो चक्कर खाकर गिर पड़े. केके की मौत को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आई, लेकिन अंत में बदइंतजामी और लापरवाही को नतीजा बताया गया.
15 फरवरी को म्यूजिक की दुनिया का चमचमाता सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया. बप्पी दा के दामाद ने बताया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. वो दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. बप्पी दा को डिस्को किंग कहा जाता था, उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी ने उनका अंतिम संस्कार किया था. सिंगर-कंपोजर अपनी डिस्को बीट्स के लिए जाने जाते रहे हैं. बप्पी दा के कई बंगाली गाने सुपरहिट हुए हैं. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं.
अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव ने जिंदगी की लंबी लड़ाई लड़ी. राजू एम्स के आइसीयू में लगभग एक महीने तक भर्ती रहे. आखिरकार 21 सितंबर 2022 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. राजू महज 58 साल के थे, अपने पीछे वो पत्नी और दो बच्चों को अकेला छोड़ गए हैं. हालांकि बीच में राजू के ठीक होने की भी खबरें आई लेकिन अंत में उनकी सांसों की डोर टूट ही गई. राजू ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे, जब उन्हें अचानक अटैक आया था.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शोज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को अपने इंदौर वाले घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हमेशा हंसते-मुस्कुराते और खुश रहने वाली वैशाली की अचानक आई मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. वैशाली ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या का कारण बताया था. इस खबर के बाद टीवी की दुनिया में सनसनी फैल गई थी.
लेजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हुआ. उनके बेटे होशांग गोविल ने मीडिया को बताया था कि 18 नवंबर की शाम को तबस्सुम ने आखिरी सांस ली. लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए, इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई. तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट आया था. एक दिन पहले वो बिल्कुल ठीक थीं. उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था.
भाबी जी घर पर हैं सीरियल में मलखान के किरदार से लोगों के दिल में घर बनाने वाले दीपेश भान ने महज 41 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दीपेश ने 23 जुलाई को आखिरी सांस ली. ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान उनकी अचानक मृत्यु हो गई. फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वाले दीपेश हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते थे. क्रिकेट खेलने के दौरान ही वह अचानक से नीचे गिर पड़े, आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. शो में भाबी जी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई थी.
टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी. फिटनेस फ्रीक होने के बावजूद एक्टर को अटैक आया, और वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. सिद्धांत 46 साल के थे. 14 नवंबर को एक्टर वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए थे. ट्रेनर और जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया तो तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, एंबुलेंस से सिद्धांत सूर्यवंशी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.