दुबई| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले ढाई सप्ताह प्रैक्टिस करके अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स मार्च के बाद से क्रिकेट से दूर थे। आईपीएल के साथ भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नज़र आए अर्जुन तेंदुलकर, तो फैन्स बोले- देखो नेपोटिज्म
आरसीबी का सामना 21 सितंबर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। पडीक्कल ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘लय में लौटकर अच्छा लग रहा है। हमने नेट पर काफी अभ्यास किया और अब लॉकडाउन के पहले वाली स्थिति से बेहतर लग रहा है।’ कर्नाटक के इस खब्बू बल्लेबाज ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
बिल गेट्स बोले-जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, भारत के सहयोग की जरूरत
20 साल के इस बल्लेबाज का 12 मैचों में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक और औसत 64 है। कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों इनसे प्रभावित हैं। यहां के मौसम के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम इसके अनुरूप ढल रहे हैं। हमने दौड़ के भी कुछ सेशन रखे और फिटनेस पर लगातार काम करते रहेंगे।’