धर्म डेस्क. हिन्दू धर्म में करवाचौथ एक प्रमुख त्योहार है. इस दिन सभी सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. सुहागन औरतों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. हिंदी पंचांग के अनुसार करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है. आइये जानते हैं इस साल करवाचौथ किस दिन पड़ने वाला है और साथ ही पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि-विधान.
हनुमानजी की भक्ति सच्ची श्रद्धा से की जाएं तो बरसने लगेगी हनुमंत कृपा
इस साल कब है करवा चौथ
इस साल 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।
क्या है करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त
4 नवंबर को सुबर 03 बजकर 24 मिनट पर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ हो रहा है। चतुर्थी तिथि का समापन 5 नवंबर को सुबर 5 बजकर 14 मिनट पर होगा। 4 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसी के दौरान आप पूजा कर लें।
4 तारीख को व्रत रखने के लिए कुल 13 घंटे 37 मिनट का समय है। सुबह 06 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 12 मिनट कर करवा चौथ का व्रत रखना होगा।
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय
चंद्रमा इस पूजा और व्रत के केंद्र में हैं। जाहिर है कि उनका महत्व भी बहुत ज्यादा है। व्रत रखने वाली महिलाएं चंद्रमा को जल चढ़ाने के बाद ही जीवनसाथी के हाथ से जल ग्रहण करती हैं। 4 नवंबर को चंद्रोदय का समय शाम को 08 बजकर 12 मिनट पर है।
करवा चौथ पूजन विधि
यह व्रत सूर्योदय से पहले और चंद्रोदय कर रखा जाता है। चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोला जाता है। चंद्रोदय से पूर्व संपूर्ण शिव परिवार, शिव जी, मां पार्वती, नंदी जी, गणेश जी और कार्तिकेय जी का पूजा की जाती है। पूजा के वक्त पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। चंद्रमा के पूजन के बाद पति को छलनी में से देखें। इसके बाद पति पानी पिलाकर पत्नी के व्रत को तोड़ती है।