प्रयागराज। पुलिस आयुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त करेली के पर्यवेक्षण में करेली थाना प्रभारी रामाश्रय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते 23 दिसम्बर को हुई हत्या का खुलासा किया है। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर आलाकत्ल बरामद किया है।
मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में आलम खां पुत्र अकील खां, तालिब बाबू पुत्र स्व. मो. रईश उर्फ चुन्नू एवं अरसलान उर्फ गज्जा, सभी करेली के निवासी हैं। जिन्हें आज मंगलवार को बक्सी मोढ़ा पुल करेली से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बीते 23 दिसम्बर को जुमे के दिन मो. जाहिद व उसके दोस्त तालिब बाबू, अरसलान व आलम खां जुंआ खेल रहे थे। तीनों अभियुक्तो ने अपने हारे पैसे मांगे। जिस पर जाहिद ने देने से मना कर दिया। इसी कारण उसके सिर पर ईंट से मार दिया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर पुनः मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गये। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।