उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अमीनाबाद इलाके से पुलिस ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों से ऑनलाइन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध रुप से पैसा वसूलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल सूचना मिली कि कुछ लोग पटरी दुकानों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नाम पर ऑनलाइन फार्म भरने के नाम 500-500 रुपये वसूल रहे हैं।
Mayo हॉस्पिटल के संचालक निदेशक पर केस दर्ज, रेट से ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप
सूचना मिलने अमीनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बांदा निवासी ललित कुमार,लखनऊ निवासी अनिल कुमार वाजपेई और प्रयागराज निवासी शाहबाज अली को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1500 रुपये की नकदी,एक लैपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।