मीरजापुर। थाना पड़री, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब लदे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए 1100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया।
गिरफ्तार ट्रक चालक विश्वनाथ यादव, खलासी धर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादव व पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अंग्रेजी शराब को गोवा से अरुणांचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोड करते हैं जिसे अरुणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेच देते देते हैं। आरोपित पप्पू कुमार गुप्ता गोवा प्रान्त की एक शराब कम्पनी में काम करता है।
वहां से ट्रक चालक विश्वनाथ यादव की ट्रक पर अंग्रेजी शराब लोड कर धर्मेन्द उर्फ प्रदुम्न यादव(खलासी) व पप्पू कुमार गुप्ता के साथ बिक्री हेतु ले जाते हैं। शराब ले जाते समय उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते हैं ताकि पकड़े न जा सकें।
तलाशी के दौरान ट्रक में लदी कुल 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल प्लस, डीलक्स व्हिस्की व स्टार ब्लू डीलक्स व्हिस्की ब्राण्ड) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पड़री थाना पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों को जेल भेजा। शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सीज किया गया।