सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारह लहरपुर सुशील यादव ने बताया कि ग्राम खान सादतपुर थाना लहरपुर निवासी रियाज ,सोहिल और आजाद एक बाइक पर सवार होकर लहरपुर से बिसवन की तरफ जा रहे थे कि इस बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
उन्होने बताया कि बाइक सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गई। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और पुलिस इस संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है।