बरेली। इज्जतनगर थाना पुलिस ने बीती देर रात को मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को दबोचा है। इसमें एक पशु तस्कर को गोली लगी है। इनमें से दो बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं।
इज्जतनगर पुलिस ने पशु तस्करों की पहचान अलीगंज निवासी दिनेश गुर्जर, फरीदपुर निवासी भूरा और मुरादाबाद निवासी भूरा के रुप में की है।
पुलिस ने इन तीनों को बुधवार देर रात उस समय पकड़ा जब पुलिस को देख वे सब भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बचाव के लिए तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर झोंका, जिसमें दिनेश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दिनेश और उसके दोनों साथियों को भी धर दबोचा।
B-Tech के छात्र के साथ यूनिवर्सिटी में कुकर्म, आरोपी HoD गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर दिनेश गुर्जर हिस्ट्रीशीटर है, जो एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। भूरा भी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। अजीम खान पर भी पशु चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।