लखनऊ। मडिय़ांव इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों ने रिक्शा चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी मडिय़ांव ने बताया कि मूलरूप से कोठी बाराबंकी निवासी 55 वर्षीय भाई लाल पलटन छावनी में किराए के मकान में रहता था।
भाई लाल रिक्शा चलाकर अपनी रोजी-रोटी चलाता था। शुक्रवार को वह रोजना की तरह रात को घर लौटा था। शनिवार शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला था। शाम को परिचित हालचाल लेने पहुंचे थे। कमरे के अन्दर भाई लाल का शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
पुलिस का कहना है कि संभवत: ठण्ड लगने की वजह से रिक्शा चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा मडिय़ांव क्षेत्र के डुडौली में स्थित एक बरामदे में शनिवार सुबह रमेश कनौजिया (35) का शव पड़ा मिला। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से परिवारजनों को सूचना दी। इस पर उसकी शिना त रमेश कनौजिया के नाम से हुई। पुलिस ने बताया कि रमेश प्रीती नगर का रहने वाला था। वह प्रेस करता था।
तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्घ को मारी टक्कर, हालत गंभीर, चालक फरार
शनिवार शाम घर से बिना बताए कहीं चला गया था लिया था संभवत ठंड एवं बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। मृतक का हार्ट एवं विसरा सुरक्षित किया गया है। वही इंदिरा नगर ए ब्लॉक का रहने वाला रफीक खान (46) प्राइवेट काम करता था शनिवार रात अचानक घर में उसकी तबीयत खराब हुई इलाज के लिए उसकी पत्नी हुमा उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।