महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय पशु तस्करों के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 48 भैंस वंशीय पशुओ को बरामद किया ।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने कानपुर.सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में मामना गांव के निकट एक कंटेनर पकड़ा जिसमे पशुओं को भर कर मध्य प्रदेश की ओर से लाया जा रहा था। बेतरतीब तरीके से परिवहन करके ले जाये जा रहे 48 भैंस व भैंसा बरामद किये गए। पशु तस्करों द्वारा इन पशुओं को वध के लिए उन्नाव ले जाया जा रहा था।
कंटेनर में बेहद संकीर्ण जगह में बहुत अधिक संख्या में इन पशूओं को ठूंस कर भरे जाने के कारण उनमें से अधिकांश बुरी तरह घायल हो गए थे। बरामद हुए इन सभी पशुओं के जीवन को सुरक्षित करने के लिए उनका आवश्यक उपचार कराया जा रहा है। सभी पशुओं को मामना में महोबा नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गोशाला पहुचाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए पशु तस्कर एक अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य बताए गए है। तीनो तस्कर सग्गू कुरैसीए रफी मोहम्मद व फरजान मध्य प्रदेश के दमोह के निवासी है। यह सभी काफी समय से पशुओं की तस्करी के कार्य मे संलिप्त थे।
पुलिस द्वारा जामातलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद धारदार चाकू बरामद किये गये। इन सभी के विरूद्ध महोबा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करके उन्हें जेल भेज दिया गया है। जांच में वाहन के प्रपत्र मोके पर नही पाए गए जिससे कंटेनर को धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।