देवरिया। महुआडीह पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें एक बाल अपचारी है। इनके निशानदेही पर कुल 11 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महुआडीह पुलिस ने रामपुर दुल्लाह नहर पुलिया के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अविनाश गौड़ उर्फ केश्वर गौड़, दुर्गेश यादव बताया है। तीसरा बालक आपचारी है।
पुलिस ने वाहनों के संबंध में कागजात मांगे पर वे लोग नहीं दिखा पाए। चेचिस नम्बर भी खुरचा हुआ था। सख्ती से पूछताछ में इन्होंने स्वीकारा कि बरामद वाहनों को रेलवे स्टेशन और एक मैरिज लॉन के पास से चुराया था।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 11 मोटरसाइकिलों को बरामद की हैं।