उत्तर प्रदेश में रायबरेली के खीरो इलाके में पुलिस मुठभेड़ में सुपारी किलर और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल आधी रात को खीरो इलाके में हुई मुठभेड़ में सुपारी किलर पिंटू सिद्दकी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशा के अलावा उसके दो साथियों आरिफ और सूरज सिंह को बरबालिया से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस एंकाउंटर में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश समेत 7 लुटेरे पहुंचे अस्पताल
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पिंटू ने बताया कि पुस्तक व्यवसायी पंकज तिवारी पर किये जानलेवा हमले में शामिल दो अन्य साथियों ने सारा राज उगल दिया ।
उन्होंने बताया कि पंकज की हत्या की सुपारी बेहटा चौराहा निवासी उसके साढू निखिल तिवारी ने दी थी। पंकज की हत्या का सौदा आठ लाख में तय हुआ था,जिसमें से दो लाख रुपये उन्हें मिल गए थे और शेष काम होने के बाद देने की बात हुई थी।
योगी ने 16 जनवरी से होने वाले कोविड वैक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा की
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भूचाल सिंह नामक बदमाश वाहन से कूद कर फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।