उत्तर प्रदेश में बाराबंकी पुलिस ने असन्द्रा इलाके से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 ग्राम मारफीन बरामद की,जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असन्द्रा पुलिस ने सूचना के आधार पर नहर पुलिया कैथानी के पास से बाराबंकी निवासी तीन तस्करों जफरूल हसन ,इनायत अली उर्फ चंदू और तालिब को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम मारफीन बरामद की। ये लोग इस धंधे में काफी समय से लिप्त थे।
वैक्सीन जीवन का सुरक्षा कवच, इससे दूर मत भागें : योगी
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में असन्द्रा थाने पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।