फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद व थाना रामगढ़ पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को लूट के सामान, अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग करते हुये सूचना पर वांछित लुटेरे अंशू उर्फ बुद्धा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना बाह जनपद आगरा को मैनपुरी चौराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाईक, लूटा गया सामान व एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। जवकि इसके दो साथी सत्यपाल गिहार पुत्र प्रभू व कालू पुत्र सुल्तान गिहार निवासीगण गिहार कालौनी सिरसागंज थाना सिरसागंज फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लुटेरे ने 26 मई को अपने साथियो के साथ मिलकर अंशुल अग्रवाल पुत्र श्री बृह्मानन्द निवासी मौहल्ला गढ़ैया थाना शिकोहाबाद की पत्नी की चैन लूट ली थी। इस मामले में यह अभियुक्त फरार चल रहा था।
वही थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अजरूद्दीन पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला चिश्ती नगर थाना रामगढ़ व सद्दाम लगंड़ा पुत्र शब्बीर बाबा निवासी मौहल्ला 12 बीघा नफीसा मस्जिद के पास थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस व 03 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है।