Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टाइम मैगजीन ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को चुना 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक Joe Biden Kamala Harris

कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को टाइम पत्रिका ने सम्मानित किया है। मैग्जीन ने उन्हें 2020 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है। इसकी घोषणा टाइम मैगजीन के प्रकाशन ने गुरुवार को की है । डेमोक्रेटिक पार्टी की इस जोड़ी को तीन अन्य फाइनलिस्टों में से चुना गया है।

कोरोना महामारी का असर : स्वीडन में ऑनलाइन नोबेल पुरस्कार समारोह का आयोजन

बता दें बाइडेन और हैरिस ने इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करके इतिहास रचा था। बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हराया है। वहीं हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उप-राष्ट्रपति चुनी गई हैं। इससे पहले मैग्जीन ने 2016 में डोनाल्ड ट्रंप को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था।

मैग्जीन के कवर में 78 साल के बाइडेन और 56 साल की हैरिस की एक तस्वीर है प्रकाशित हुई है। इसका शीर्षक है- ‘अमेरिका की कहानी बदल रही है।’ एक कार्यकाल के बाद रियल एस्टेट उद्योगपति से राजनेता बने ट्रंप को बाइडेन ने 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों से हराया है। वहीं चुनाव में ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल हुए हैं।

टाइम मैग्जीन साल 1927 से हर साल किसी व्यक्ति या लोगों को सम्मानित करता है जो बेहतर या बदतर प्रभाव के लिए समाचार में छाए रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को, टाइम ने बास्केटबॉल के सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स को एथलीट ऑफ द ईयर चुना था। उन्हें यह सम्मान कोर्ट के अंदर और बाहर की अपनी उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

बाइडेन और कमला हैरिस पर मैग्जीन ने क्या कहा?

टाइम के संपादक एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा कि अमेरिकी स्टोरी में बदलाव के लिए, विभाजनकारी एजेंडे से ज्यादा सहानुभूति की ताकत दर्शाने और दुनिया को उम्मीद का नजरिया पेश करने के लिए जो बाइडेन और कमला हैरिस को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है।

Exit mobile version