Site icon
24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीरभूमि हिंसा के बीच TMC नेता को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

Constable

Constable shot during a fight

नदिया। जिले में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता पर फायरिंग हुई है। पीड़ित नेता की पहचान सहदेव मंडल के तौर पर हुई है।

बताया गया है कि बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी जिसके बाद पहले कोलकाता के एनआरएस अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां गुरुवार सुबह करीब नौ बजे उनके सिर में ऑपरेशन किया गया है, जहां गोली लगी थी।

TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, BJP पर लगा आरोप

परिजनों ने बताया है कि गोली लगने के बाद जब उन्हें कोलकाता के अस्पताल में लाया था तब उन्होंने रास्ते में दो बार खून की उल्टी की थी। पुलिस ने बताया कि सहदेव मंडल पेशे से शिक्षक हैं।

रात करीब आठ बजे स्थानीय मुड़ागाछा बाजार में पीछे से हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी पीठ, पैर और सिर में गोली लगी है। उन्हें तुरंत शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन खून बंद नहीं होने की वजह से कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया ।

TMC नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

सबसे पहले उन्हें कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

Exit mobile version