Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

22 लाख मतदाताओं के हाथ में है आज 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

voters

voters

बाराबंकी। जिले की कुल छह विधानसभा क्षेत्रों के 51 प्रत्याशियों (Candidates) के भाग्य का फैसला आज 22 लाख मतदाताओं (Voters) के हाथ में है। इनमें से छह प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा होगा। अन्य 45 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ेगा।

मतदाताओं का यह फैसला रविवार की शाम पांच बजे तक ईवीएम में कैद हो जाएगा और 10 मार्च को जिन्न की तरह प्रकट होकर फैसला सुनाएगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार की शाम तक ही पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल मतदान केन्द्रों पर पहुंच गईं। उधर शनिवार की देर शाम तक सभी प्रत्याशी अंतिम दांव लगाने में लगे रहे। सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद व हैदरगढ़ हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया और जनता से स्वयं को जिताने की अपील की। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी लोगों को लुभाने में लगे रहे। इन पार्टियों के नेताओं ने भी लोगों को लुभाने के लिए आश्वासनों का पिटारा खोल दिया। चारों ओर मुफ्त, मुफ्त का माहौल ऐसे बनाया गया जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां बाजार में अपना उत्पाद बेचने के लिए बनाती हैं।

यूपी उपचुनाव : सात विधानसभा क्षेत्र में आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

जनता पशोपेश में है कि बेहतर कौन है किसे वोट दिया जाए किसे नहीं। फलां को वोट देने से यह लाभ मिलेगा। फलां को वोट देने से यह लाभ मिलेगा। राजनीतिक गणितज्ञ धर्म व जातीय आधार पर हार-जीत का आंकड़ा लगाए बैठे हैं कि फलां जीत रहा है। जबकि हकीकत में इस बार मतदाता जागरूक हो चुका है और धर्म जाति से ऊपर उठकर मतदान करना चाह रहा है। यह और बात है कि मतदाता मौन साधे है। वह कुछ भी बोलने से कतरा रहा है, बल्कि वह सामने से पूछने वाले से ही पूछता है कि कौन बेहतर है और किसे वोट दिया जाए?

सवाल के बदले मतदाता की ओर से भी सवाल ही आता है। जवाब नहीं। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना-अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। फिर भी जिले की इन छह विधानसभा क्षेत्रों में रामनगर, बाराबंकी व दरियाबाद को छोड़कर सभी सीटों पर सपा व भाजपा के बीच ही मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि किसी भी प्रत्याशी को कमतर नहीं आंका जा सकता हैै। रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा बसपा व भाजपा के बीच मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं। वहीं बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र में सपा व बसपा के बीच ही सीधा मुकाबला दिख रहा है। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, बसपा व सपा के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी राजा रीतेश कुमार सिंह के बीच मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। बहरहाल कौन कितने पानी में है इसका फैसला तो मतदाता ही करेगा और वह भी आज।

Exit mobile version